विश्व का पहला आयुर्वेद बायो बैंक

विश्व का पहला ‘आयुर्वेद बायो बैंक’ (Bio Bank of Ayurveda) एआईआईए, नई दिल्ली में स्थापित किया जायेगा। 8 अगस्त, 2021 को आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नई दिल्ली स्थित एआईआईए (अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान) में बहुउद्देश्यीय योग हॉल और मिनी ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने एआईआईए के परिसर में ही विश्व का पहला ‘आयुर्वेद बायो बैंक’(Bio Bank of Ayurveda) स्थापित करने की घोषणा की।

मुख्य बिंदु

उन्होंने बहुउद्देश्यीय योग कक्ष एवं लघु प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) का भी उद्घाटन किया।

उन्होंने संस्थान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेद संस्थान बनाने के लिए आगे के विकास के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

ब्लड बैंक में, उन्होंने स्वप्रतिरक्षित रोगों एवं ल्यूकेमिया पर अनुसंधान को और गहन करने की सलाह दी।

बायो बैंक क्या है?

बायो बैंक जैविक नमूनों (जैसे रक्त) का एक संग्रह है और इसमें स्वास्थ्य संबंधी अन्य सूचनाएं संग्रहित होती हैं।

इसका उपयोग आणविक मार्गों को समझने तथा विभिन्न रोगों के निदान, पूर्वानुमान एवं उपचार में सुधार के लिए किया जा सकता है।

प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1- विश्व का पहला ‘आयुर्वेद बायो बैंक’ कहां स्थापित किया जायेगा?

(A) वाराणसी

(B) देहरादून

(C) नई दिल्ली

(D) हरिद्वार

उत्तर-(c) एआईआईए, नई दिल्ली

प्रश्न 2- प्रश्नः विश्व का पहला ‘आयुर्वेद बायो बैंक’(Bio Bank of Ayurveda) किस स्थान पर स्थापित किया जाएगा ?

a एआईआईए , नई दिल्ली

b हरिद्वार

c वाराणसी

d इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर-(a)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*