इन्द्र नेवी -20 (Indra Navy – 20)

भारत और रूस के बीच ग्यारहवीं बार आयोजित हो रहा द्विवार्षिक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास “इन्द्र नेवी” बंगाल की खाड़ी में 04 से 05 सितंबर 2020 तक चला ।

इस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास की शुरुआत 2003 में हुई थी। इसने दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक संबंधों को प्रमाणित किया है। “इन्द्र नेवी-20”संयुक्त नौसैनिक अभ्यास से दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को बढ़ाने में मदद मिलेगी और साथ ही दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मैत्रिपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे।

प्रश्न-हाल ही में  किन देशो के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘इंद्र नेवी’ का 11वां संस्करण बंगाल की खाड़ी में आयोजित हुआ ?

(a) भारत और रूस

(b) भारत और अमेरिका

(c) भारत और जापान

(d) भारत और बांग्लादेश

उत्तर-(a)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*