फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स सूची में 64.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ कौन सा भारतीय नौवें स्थान पर

जेफ बेजोस दुनिया से सबसे अमीर व्यक्ति

सूची में पहले नंबर पर यानि कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं. गुरुवार को जेफ बेजोस की नेटवर्थ 11,300 करोड़ डॉलर यानि करीब 8 लाख करोज़ रुपये रही. दुनिया के दूसरे और तीसरे सबसे अमीर शक्स माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बिल गेट्स और LVMH के Bernard Arnault & Family है. अमीरों की सूची में Berkshire Hathaway के वॉरेन बफे  चौथे नंबर और Facebook के मार्क जकरबर्ग  पांचवे नंबर पर हैं.

4.35 लाख करोड़ रुपये है मुकेश अंबानी की नेटवर्थ

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मुकेश अंबानी फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में दुनिया के नौवें सबसे अमीर अरबपति हैं।. फोर्ब्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 64.6 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ यानि करीब 4.35 लाख करोड़ रुपये के करीब थी. गूगल फाउंडर लैरी पेज और सर्गे ब्रिन की नेटवर्थ क्रमश: 4.25 लाख करोड़ रुपये और 4.10 लाख करोड़ रुपये है. दोनों ही फोर्ब्स (Forbes) की अमीरों की सूची में क्रमश: 10वें और 11वें नंबर पर हैं.

प्रश्न – फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स सूची में 64.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ कौन सा भारतीय नौवें स्थान पर है?

(a) अनिल अम्बानी

(b) मुकेश अंबानी

(c) अजीज प्रेम जी

(d) रतन टाटा

उत्तर – (b) मुकेश अंबानी

प्रश्न – फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स सूची में 64.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी का स्थान कौन सा है?

(a) 8 वा स्थान

(b) 9 वा स्थान

(c) 10 वा स्थान

(d) 11 वा स्थान

उत्तर – (b) 9 वा स्थान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*