फीबा बास्केटबॉल विश्व कप 2023

11 मई 2020 को फीबा ने जानकारी प्रदान की कि फीबा बास्केटबॉल विश्व कप 2023 का आयोजन 25 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जाएगा। फीबा ने बताया कि ग्रुप चरण के मुकाबले इंडोनेशिया, जापान और फिलीपींस में खेले जाएंगे। जबकि फाइनल चरण फिलीपींस की राजधानी मनीला में होगा। प्रतियोगिता के इतिहास में यह पहली बार होगा जब इसका आयोजन एक से ज्यादा देशों में होगा।

बास्केटबॉल वर्ल्ड कप 2023 में विश्व भर से 32 टीमें हिस्सा लेंगी। चीन में 2019 में हुए पिछले टूर्नामेंट में स्पेन ने अर्जेंटीना को 95-75 से हराकर खिताब जीता था। स्पेन ने फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 95-75 से हराकर बास्केटबॉल विश्व कप जीता था। स्पेन की टीम ने पूरे मैच के दौरान बढ़त बनाए रखी थी और दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल का सबसे बड़ा खिताब जीतने में सफल रही थी।

प्रश्न- फीबा बास्केटबॉल विश्व कप 2023 का फाइनल चरण किस देश में आयोजित होगा ?

(a) अमेरिका

(b) फिलीपींस

(c) इंडोनेशिया

(d) जापान

उत्तर- (b)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*