मुहम्मद तौफीक अलावी बने इराक के नए प्रधानमंत्री

इराकी राष्ट्रपति बरहम सालेह द्वारा मुहम्मद तौफीक अलावी को इराक का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है। 

इनकी नियुक्ति आदिल अब्दुल-महदी के स्थान पर की गई है जिन्होंने नवंबर 2019 में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते अपना इस्तीफा दे दिया था। 

मोहम्मद अल्लावी, पूर्व पीएम नूरी अल-मलिकी की सरकार में दो बार संचार मंत्री के रूप में कार्य कर चुके है। 

इसके अलावा 2019 के इराकी प्रोटेस्ट को Tishreen revolution (October revolution) or Iraqi Intifada का नाम दिया गया था।

इराक की राजधानी: बगदाद; मुद्रा: इराकी दीनार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*