CCEA ने 4 CPSEs और NINL के 2 PSUs के विनिवेश को दी सैद्धांतिक मंजूरी

आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने चार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (CPSEs) और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) के अंतर्गत आने वाले दो ओडिशा के सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) कंपनियों के विनिवेश (हिस्‍सा पूंजी बेचने की) के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी है।

NINL एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें 4 CPSEs और 2 PSUs की बराबर हिस्सेदारी है। 4 CPSEs में मिनरल्‍स एण्‍ड मेटल्‍स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (MMTC), मेकॉन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) और नेशनल मिनरल डेवलप्‍मेंट कॉरपोरेशन (NMDC) शामिल हैं। 

ओडिशा के दो सार्वजनिक उपक्रमों में इंडस्‍ट्रीयल प्रोमोशन एण्‍ड इंनवेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा लिमिटेड (IPICOL) और ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन (OMC) शामिल हैं।

प्रस्‍तावित नीतिगत विनिवेश से मिली धनराशि का उपयोग सरकार द्वारा जनता के लाभ के लिए संचालित सामाजिक क्षेत्र और विकास के कार्यक्रमों में किया जायेगा।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति के अध्यक्ष हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*