संयुक्त द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास ‘वरुण’-2021

भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘वरुण-2021’ का 19वां संस्करण हाल ही में आयोजित हुआ है। इस नौसैन्य अभ्यास में भारतीय नौसेना की ओर से गाइडेड मिसाइल स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस कोलकाता(guided missile stealth destroyer INS Kolkata), गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स आईएनएस तरकश और आईएनएस तलवार(guided missile frigates INS Tarkash and INS Talwar) ,फ्लीट सपोर्ट शिप आईएनएस दीपक(Fleet Support Ship INS Deepak), चेतक इंटीग्रल हेलिकॉप्टर(Chetak integral helicopter), कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी(Kalvari class submarine) और पी8आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट(P8I Long Range Maritime Patrol Aircraft) आदि भाग ले रहे हैं।

दोनों देशों की नौसेनाएँ इस अभ्यास में एक एकीकृत बल के रूप में अपने युद्ध कौशल क्षमता को बढ़ाएँगी। जिससे समुद्री क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा दिया जा सके।

वरुण-2021,दोनों देशों के बीच बढ़ती हुई सौजन्यता पर प्रकाश डालता है और साथ ही दो नौसेनाओं के बीच दोस्ताना तालमेल, समन्वय और अंतर-संचालनशीलता के स्तर में वृद्धि को भी दर्शाता है।

इस नौसैन्य अभ्यास को पहली बार 1983 में शुरू किया गया था, हालांकि 2001 में इसे वरुण (VARUNA) नाम दिया गया ।

वरुण (VARUNA), भारत और फ्रांस के बीच आयोजित होने वाला एक नौसैन्य अभ्यास है।

भारत और फ्रांस की नौसेनाएँ इसका आयोजन प्रतिवर्ष करती हैं।

21 वीं शताब्दी में वरुण नौसेना अभ्यास, फ्रांस-भारत के रणनीतिक संबंधों का एक अभिन्न अंग है।

यह संयुक्त अभ्यास या तो हिंद महासागर या भूमध्य सागर में आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य इंडो-फ्रेंच सैन्य समन्वय में सुधार करना है।

प्रश्न- अप्रैल‚ 2021 के मध्य संयुक्त द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘वरुण-2021’ किन देशों की नौसेनाओं के बीच संपन्न हुआ?

(a) भारत एवं वियतनाम

(b) भारत एवं ऑस्ट्रेलिया

(c) भारत एवं इस्राइल

(d) भारत एवं फ्रांस

उत्तर—(d)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*