फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में IOC को पछाड़ RIL बनी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी

11 अगस्त, 2020 को प्रसिद्ध पत्रिका फॉर्च्यून ने विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची ‘फॉर्च्यून ग्लोबल-500’ (Fortune Global-500) जारी की। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज 42 स्थानों की छलांग के साथ फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में भारत की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली कंपनी बन गई है। अभी तक इस सूची में सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) फॉर्च्यून 500 इंडिया सूची में पहले स्थान पर थी।

इस सूची में विश्व की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में प्रसिद्ध अमेरिकी रिटेल कंपनी ‘वालमार्ट’ (Walmart) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। इसके बाद तीन चीनी कंपनियों साइनोपेक समूह, स्टेट ग्रिड एवं चाइना नेशनल पेट्रोलियम का स्थान रहा।

फॉर्च्यून की शीर्ष 100 की सूची में शामिल होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. एकमात्र भारतीय कंपनी है।

इसके पश्चात इंडियन ऑयल को 151 वां स्थान, ऑयल एंड नेचुरल गैस 190वां स्थान पर रहा।

भारतीय स्टेट बैंक को 221वां स्थान, भारत पेट्रोलियम को 309वां स्थान पर रहा।

टाटा मोटर्स 337वें तथा राजेश एक्सपोर्ट्स 462वें स्थान पर रहा।

प्रश्न- फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा जारी विश्व की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची ‘फॉर्च्यून ग्लोबल-500’ में कौन-सी कंपनी शीर्ष स्थान पर रही?
(a) एप्पल
(b) रॉयल डच शेल
(c) वालमार्ट
(d) साइनोपेक समूह
उत्तर-(C)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*