भारत के शहरों को खुले में शौच से मुक्त किया गया घोषित


स्‍वच्‍छ भारत मिशन-शहरी ने शहरों में खुले में शौच से मुक्ति का अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया है। 

35 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्‍त हो गये हैं। देश के 4,372 में से 4,320 शहरों ने स्‍वयं को खुले में शौच में मुक्‍त घोषित किया है, जिनमें से 4,167 शहरों के दावों का सत्‍यापन तीसरे पक्ष द्वारा किया गया हैं ।

मिशन के लक्ष्य के तहत 59 लाख शौचालय के मुकाबले लगभग 65.81 लाख घरो में शौचालयों का निर्माण किया गया और 5.08 लाख सीटों के लक्ष्य की तुलना में सार्वजनिक शौचालयों की 5.89 लाख सीटों को बदला गया।

आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): हरदीप सिंह पुरी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*