16 दिसम्बर से मिलेगी 24×7 लेनदेन की सुविधा

भारतीय रिज़र्व बैंक ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की कि नेशनल इलैक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) प्रणाली के अंतर्गत 16 दिसम्‍बर से अवकाश सहित वर्ष के सभी दिनों में चौबीसों घंटे लेन देन की अनुमति दी जाएगी। 

बैंकों द्वारा इन लेने देन की सुविधा ‘स्ट्रेटिंग थ्रू प्रोसेसिंग (STP)’ के माध्यम से शुरु की गई।मौजूदा लाभार्थी के खाते में जमा या मूल बैंक के निपटान के 2 घंटे के भीतर लेनदेन वापस करने का नियम भी जारी रहेगा।

 रिज़र्व बैंक ने सदस्य बैंकों को भी अपने ग्राहकों को निर्बाध NEFT 24×7 सुविधा प्रदान करने के लिए जरुरी अवसंरचनात्मक आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कार्रवाई शुरू करने की सलाह दी है।

RBI के 25वें गवर्नर: शक्तिकांत दास, मुख्यालय: मुंबई, स्थापना: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*