मेघालय स्थित HNLC संगठन पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने हिंसा और अन्य तोड़फोड़ की गतिविधियों को बढ़ते देख मेघालय के विद्रोही संगठन हाइनेविट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (HNLC) को प्रतिबंधित कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि HNLC ने अपने सभी धडों, शाखाओ और उससे जुड़े संगठनों के साथ खुले तौर पर भारतीय संघ के राज्य के उन क्षेत्रों को अलग करने के अपने उद्देश्य की सार्वजानिक घोषणा की है, जिसमें मुख्य रूप से खासी और जयंतिया आदिवासी रहते हैं ।

मंत्रालय ने कहा कि यह संगठन जबरन धन वसूलने के लिए आम लोगों को डराता-धमकाता और परेशान करता है, जबरन वसूली एवं धमकाने के लिए पुर्वौत्तर के अन्य उन्ग्र्वादी संगंठनो से संबंध रखता है और इसने अपने सदस्यों को पनाह और प्रशिक्षण देने के लिए बांग्लादेश में शिविर स्थापित किए हैं। 

केंद्र सरकार का यह भी मानना है कि एचएनएलसी की गितिविधयों से भारत की संप्रभुता एवं अखंडता को खतरा है।

गृहमंत्री: अमित शाह

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*