भारत वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग में फिसलकर पहुंचा 59वें स्थान पर

वर्ष 2019 के लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग (WTR) रिपोर्ट जारी की गई। 

63 देशों की जारी वैश्विक वार्षिक सूची में भारत 6 पायदान लुढ़क कर 59वे स्थान पर पहुँच गया हैं । इस सूची में स्विट्जरलैंड शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। स्विट्जरलैंड के बाद शीर्ष 10 देशों में डेनमार्क (दुसरे), स्वीडन (तीसरे), ऑस्ट्रिया (चौथे), लक्समबर्ग (पांचवें), नॉर्वे (छठे), आइसलैंड (सातवें), फिनलैंड (आठवें), नीदरलैंड (नौवें) और सिंगापुर (10वीं) स्थान पर हैं।

IMD के अध्यक्ष: जीन-फ्रांकोइस मंज़ोनी; स्थापित: 1990

मुख्यालय: लुसाने, स्विट्जरलैंड

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*