
भारत और कतर की नौसेनाओं के बीच पांच दिनों तक चलने वाला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास “ज़ायर-अल-बह्र” क़तर के दोहा में चल रहा है।
द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का उद्घाटन दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में इजाफा और आतंकवाद, समुद्री डाकुओं के आतंक का मुकाबला करने तथा समुद्री सुरक्षा में सहयोग को मजबूत करेगा।आईएनएस त्रिकंड की कमांड कैप्टन विशाल बिशनोई के हाथो में है और P8-I गश्ती हवाईजहाज अभ्यास के उद्घाटन संस्करण का हिस्सा था।
भारत में नौसेना दिवस 4 दिसंबर को मनाया जाता है
नौसेना प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह
Leave a Reply