भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का एंथम हुआ लॉन्च

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) की गोल्डन जुबली के मौके पर इसका आधिकारिक एंथम और रेडियो जिंगल जारी किया। 

यह एंथम, नाट्य शास्त्र के नौ रसों (भावनाओं) से प्रेरित है और जो प्रमुख फिल्मों और नृत्य ‘मुद्राओं’ के दृश्यों का संयोजन हैं,जिसे प्रसिद्ध नर्तक गीता चंद्रन और ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज द्वारा तैयार किया गया है।

राष्ट्रगान का ऑडियो-विजुअल I&B मंत्रालय और फिल्म समारोह निदेशालय (DFF) के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है। भारत का 50वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2019 76 देशों की 200 से अधिक फिल्मों का गवाह बनेगा।

 इस गोल्डन जुबली संस्करण में इंडियन पनोरमा सेक्शन में 26 फीचर फिल्मों और 15 गैर-फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी साथ इसमें लगभग 10,000 लोगों और फिल्म प्रेमियों के भाग लेने की संभावना है।

सूचना और प्रसारण मंत्री: प्रकाश जावड़ेकर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*