14 नवम्बर से शुरू होगा 39वां इंटरनैशनल ट्रेड फेयर


भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2019 का 39वां संस्करण कल से नई दिल्ली में आरम्भ हो जाएगा । 

मेले के 39वें संस्करण का विषय ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ है, जो भारत की अनूठी उपलब्धि से प्रेरित है, जिसने विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रेंकिंग में वर्ष 2014 के 142वें पायदान से छलांग लगाकर 63वीं रैंक हासिल की है।

 इस मेले का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) नितिन गडकरी मंत्री द्वारा किया जाएगा। इस साल ‘साझेदार देश’ का दर्जा ‘इस्लामी गणराज्य अफगानिस्तान’ और ‘केन्द्रित देश’ का दर्जा कोरिया गणराज्य को दिया गया है। बिहार और झारखंड मेले के इस संस्करण में केंदित राज्य होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*