
भारतीय तटरक्षक (ICG) ने गोवा तट पर आयोजित क्षेत्रीय स्तर की खोज और बचाव कार्यशाला एवं अभ्यास 2019 (ReSAREX- 19) के दौरान अपनी दक्षता और तैयारियों का जायजा लिया।
इस कार्यशाला के लिए ICG के 5 जहाज, 2 चेतक हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया, जबकि स्टेट मरीन पुलिस, कर्नाटक, बेंगलुरु के इंडियन मिशन कंट्रोल सेंटर (IMCC), कैप्टेन ऑफ़ पोर्ट्स, गोवा प्रशासन, गोवा मेडिकल कॉलेज और गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट का उपयोग सेवा में किया गया।
भारतीय तटरक्षक की स्थापना: 18 अगस्त 1978
मुख्यालय: नई दिल्ली
मोटो (शब्द): वयम रक्स अमह (हम रक्षा करते हैं)
Leave a Reply